हैदराबाद। टॉलीवुड से बॉलीवुड तक की फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार पुरी जगन ने अपने ट्विटर खाते पर एक ऐसे रेस्टोरेंट का जिक्र किया है, जहां पर लोग बेलिबास होकर खाना खाने आते हैं।
तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषा में जन गन मन नामक फिल्म बनाने जा रहे पुरी जगन ने अपने ट्विटर खाते पर लंडन के हाल में खुले एक रेस्टोरेंट The Bunyadi का जिक्र किया, जिसमें लोग नंगे होकर खाना खाने जा सकते हैं।
पुरी जगन की जानकारी के अनुसार इस रेस्टोरेंट की डिमांड इतनी बढ़ चुकी है कि 40 हजार लोग वेटिंग लिस्ट में हैं। जगन पुरी अमिताभ बच्चन को बुढ्डा होगा तेरा बाप में निर्देशित कर चुके हैं। और सलमान ख़ान की सबसे बड़ी कमबैक हिट वांटेड की स्टोरी पुरी जगन ने लिखी थी।
यदि आप बालिग हैं तो आप यहां क्लिक देख सकते हैं