मुंबई। आगामी फिल्म ‘फैन’ का थीम सॉन्ग ‘जबरा फैन’ का अब तेलुगू संस्करण भी तैयार है। नकाश अजीज ने ‘वीरा फैन’ नामक ‘जबरा फैन’ का तेलुगू संस्करण गाया है, इस गीत का तमिल संस्करण ‘ठकरा फैन’ है।
यशराज फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर पेज की पोस्ट के मुताबिक, यहां फैन का तेलुगू संस्करण नकाश अजीज ने गाया है, जो ‘वीरा’ की धुन से प्रभावित है।
इस पर ‘दिलवाले’ के अभिनेता ने कहा, “आखिकार ‘जबरा फैन’ का तेलुगू संस्करण आ गया।”
फिल्म ‘फैन’ की कहानी दिल्ली में रहने वाले गौरव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सपनों की दुनिया में जीता है और अपने जन्मदिन पर मुंबई जाकर पसंदीदा अभिनेता आर्यन खन्ना से मुलाकात करने की कामना करता है।
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है, यह फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज होगी। (आईएएनएस)