दिशा वकानी उर्फ दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा से हो सकती हैं बाहर

0
764

मुम्बई। सब टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चर्चित किरदार दयाबेन को चेहरा देने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी धारावाहिक से बाहर हो सकती हैं।

ख़बर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता निर्देशक दिशा वकानी से नाराज चल रहे हैं क्योंकि अभिनेत्री दिशा वकानी लंबे समय से अपनी वापसी को लेकर निर्माताओं को कथित तौर पर स्पष्ट जवाब नहीं दे रही हैं।

एक मीडिया हाउस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि निर्माता निर्देशक दिशा वकानी के साथ दो टूक व्यवहार करने के मूड में हैं। यदि मीडिया हाउस की माने तो निर्माता निर्देशक ने दिशा वकानी को वापसी के लिए महीने भर का समय दिया है। यदि इस समय दौरान दिशा वकानी वापसी नहीं करती हैं, तो उनको धारावाहिक से बाहर कर दिया जाएगा और उनकी जगह एक नयी अभिनेत्री का प्रवेश होगा।

हमारे सूत्रों का कहना है कि दिशा वकानी अपने कार्य के घंटों में कुछ कटौती और अपने मेहनताने में कुछ बढ़ोतरी चाहती हैं। यदि इस मामले में निर्माता निर्देशक सहमत हो जाते हैं तो दिशा वकानी जल्द वापसी कर सकती हैं।