मुम्बई। फिल्मकार संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा से वापसी करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय फिल्म जगत में पूरी तरह सक्रिय हो चुकी हैं।
ख़बर है कि ऐश्वर्या राय को नरगिस की यादगार फिल्म दिन और रात के रीमेक के लिए साइन कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस फिल्म का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा और अर्जुन एन कपूर की सांझेदारी वाला बैनर कृअर्ज एंटरटेनमेंट करेगा, जो इस समय ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फन्ने खान बना रहा है। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर सकते हैं।
फिल्म में ऐश्वर्या एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी, जो पर्सनैलिटी डिसऑर्डर की शिकार है। हालांकि, ऐश्वर्या राय से पहले माधुरी दीक्षित और तब्बु के नाम पर भी विचार किया गया था।
गौरतलब है कि दिन और रात नरगिस की अंतिम फिल्म थी, जो 1969 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए नरगिस को बातौर मुख्य अभिनेत्री बेहतरीन अभिनय करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था।