अमीर खान ने छोड़ी खगोलयात्री राकेश शर्मा बायोपिक, प्रियंका चोपड़ा ने लगायी मोहर

0
284

मुम्बई। कुछ दिनों से चर्चा थी कि ठग्स आॅफ हिंदोस्तान में अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे अभिनेता आमिर खान ने भारतीय खगोलयात्री राकेश शर्मा बायोपिक से खुद को अलग कर लिया है। इस बात पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पक्की मोहर लगा दी है।

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे राकेश शर्मा की बायोपिक ​आॅफर हुई थी। हम इस पर अगले साल के अंत तक काम करने वाले थे। उस समय फिल्म के साथ आमिर खान जुड़े हुए थे।’

फिल्म में आमिर खान की जगह शाह रुख खान को कास्ट करने के सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘इस समय फिल्म में आमिर खान नहीं हैं। इसके अलावा अन्य चीजों के बारे में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। मैं जल्द ही निर्माता निर्देशक से बात करूंगी।’

गौरतलब है कि राकेश शर्मा बायोपिक का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर करने वाले हैं और निर्देशन की जिम्मेदारी महेश मथाई को सौंपी गई है। अभिनेता आमिर खान ने कुछ महीने पहले खुद राकेश शर्मा बायोपिक में काम करने की बात कबूली थी।