मुंबई | फिल्मकार अनुराग कश्यप ने सोमवार को डिजिटल मंच का इस्तेमाल कर अपनी आगामी फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ के पहले लुक को जारी किया है।
इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
इस पोस्टर में नवाजुद्दीन के चेहरे को पूरी तरह से नीले रंग में देखा जा रहा है और उनकी दोनों आखें लाल हैं। इस फिल्म में उन्हें सीरियल किलर की भूमिका में देखा जाएगा।
कश्यप ने इस पोस्टर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, “और यह है ‘रमन राघव 2.0’ का पहला लुक।”
इस फिल्म को 69वें कॉन्स फिल्मोत्सव में ‘कॉन्स डॉयरेक्टर्स फोरनाइट’ में दर्शाया जाएगा। यह फिल्म 1960 के दशक में मुंबई में हत्याएं करने वाले सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है। आईएएनएस