अक्षय कुमार और मल्लिका दुआ के विवाद में कूदी ट्विंकल खन्ना ने मांगी सार्वजनिक माफी!

0
232

मुम्बई। हाल ही में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैंलेज के एक लीक हुए एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी सहयोगी कलाकार मल्लिका दुआ पर दोअर्थी टिप्पणी करते हुए नजर आए थे। इस मामले में अक्षय कुमार का बचाव करने के लिए ट्विंकल खन्ना भी मैदान में उतरी थी।

लेकिन, शुक्रवार को अचानक फिल्म निर्माता और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने पीछे हटते हुए सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी मांगी। अक्षय कुमार पर निशाना साधना ​मल्लिका दुआ और विनोद दुआ को पड़ा भारी, क्यों?

फिल्म बरसात अभिनेत्री ने माफी मांगते हुए कहा, ‘जैसे ही मैंने अपनी पिछले सप्ताह की गतिविधियों पर नजर डाली तो मुझे महसूस हुआ कि मैंने इस बहस को सामाजिक टिप्पणीकर्ता के रूप में नहीं बल्कि एक पत्नी के रूप में लिया। मेरी प्रतिक्रिया मेरे सामान्य के विपरीत, थोड़ा सी आत्म तर्कसंगत, परिप्रेक्ष्य रहित और भावना से लबालब थी। तभी से मैं इस बारे में व्यथित हूं।

मल्लिका दुआ के साथ अपनी ही चलती कार में होती रही अश्लील हरकत!

आगे अभिनेत्री लिखती हैं, ‘मैं उस हर किसी से माफी मांगना चाहती हूं, जिसको लगता कि मैं नारीवाद को कमजोर कर रही हूं जबकि मैं शुरू से समानता में दृढ़ता से विश्वास रखती हूं, और मैं युवा अवस्था से नारीवादी हूं, इस शब्द को जानने से भी बहुत पहले।’

अक्षय कुमार की पत्नी और पैडमैन निर्माता आगे कहती हैं, ‘मेरे परिवार के सदस्यों के खिलाफ अविरल अनाप-शनाप लिखा जा रहा था। मेरी मां के बारे में निजी टिप्पणी की जा रही थी। इस बार जब मेरे पति के साथ साथ मेरी 5 वर्षीय बेटी को निशाना बनाया गया तो यह बर्दाश्त के बाहर हो गया।’

अभिनेत्री से लेखिका बन चुकीं ट्विंकल खन्ना ने आगे कहा, ‘मैं कोशिश करूंगी कि मैं जीवन में और भी समझदार बनूं।’

बता दें कि मल्लिका दुआ और उनके पिता विनोद दुआ की प्रतिक्रियाओं पर लंबा चौड़ा पत्र लिखने के बाद अभिनेत्री ने अपनी सोशल मीडिया खाते पर एक चुटकला भी शेयर किया था, जिसमें एक सवाल पूछा जाता है कि अक्षय कुमार को कौन सी कार पसंद है? उत्तर था बैल गाड़ी। अक्षय कुमार मजिस्द क्यों जाते हैं? दुआ मांगने।’