खुलासा! यूएस में नस्‍लभेद का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा

0
203

मुम्‍बई। लाखों हिंदी सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा यूएस में नस्‍लभेद का शिकार हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा प्रियंका चोपड़ा ने हाल में करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में बातचीत के दौरान किया।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा, ‘मैं लाउंज में प्रथम श्रेणी यात्री के तौर पर अकेली बैठी हुई थी। तभी एयरपोर्ट के ग्राउंड स्‍टाफ कर्मचारी ने मेरे साथ अजीब सा और अभद्र व्‍यवहार किया। जैसे ही मैंने उसको बताया कि मैं असल में वैध प्रथम श्रेणी यात्री हूं, तो उसने मुझे से माफी मांगी। उस समय मुझे काफी बुरा लगा और मैं पीड़ित की तरह महसूस कर रही थीं।’

गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा यूएस में नस्‍लभेद का शिकार हो चुकी हैं। लेकिन, वो बात उन दिनों की है, जब प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में छात्रा के तौर पर रह रही थीं। प्रियंका चोपड़ा के सहपाठी उसको ब्राउनी कहकर बुलाते थे।