Home Gossip/News सैफ अली खान ने कहा, ‘ये काम सरकार का है, कलाकारों का नहीं है’

सैफ अली खान ने कहा, ‘ये काम सरकार का है, कलाकारों का नहीं है’

0
सैफ अली खान ने कहा, ‘ये काम सरकार का है, कलाकारों का नहीं है’

मुंबई। बॉलीवुड में पाकिस्‍तानी कलाकारों के काम करने या न करने पर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने जवाब देते हुए कहा, ‘भारतीय फिल्म उद्योग सीमा पार की प्रतिभाओं के लिए खुला है, लेकिन यह सरकार को निर्णय लेना है कि यहां कौन काम कर सकता है और कौन नहीं कर सकता है।’

रेस अभिनेता सैफ अली खान की यह प्रतिक्रिया, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के निर्देश पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम नहीं करना चाहिए, के बाद सामने आई है।

 

kareena kapoor 002

46 वर्षीय अभिनेता ने जीक्यू मैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड में कहा, ‘निश्चित तौर पर कलात्‍मक और सांस्कृतिक आदान प्रदान को बढ़ावा देना चाहिए। फिल्‍म उद्योग वैश्विक प्रतिभा के लिए खुला है, खासतौर पर सीमा पार से आने वालों के लिए, लेकिन सरकार को इन चीजों पर फैसला करना है।’

जल्‍द पिता बनने वाले सैफ अली खान ने कहा, ‘हम कलाकार हैं और हम प्यार तथा शांति के बारे में बात करते हैं, लेकिन सरकार को कानून के बारे में और किसे यहां काम करने की इजाजत देनी है और किसे नहीं, ऐसे फैसले लेने होते हैं।’

saif-ali-khan-001

उल्लेखनीय है कि मंगलवार अपराह्न महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने आगामी फिल्म ‘ऐ दिल मुश्किल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की मौजूदगी को लेकर यहां फिल्म निर्माता करण जौहर के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

-आईएएनएस