मुंबई । फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान के साथ आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के दूसरे गीत की शूटिंग पूरी कर ली है।
अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर लिखा, “प्यारी और हास्यस्पद फराह खान के साथ फिल्म ‘सुल्तान’ के दूसरे गीत की शूटिंग पूरी कर ली है।”
सुपरस्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया है।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म में अनुष्का भी हैं, जो इस फिल्म में ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता के साथ पहली बार स्क्रीन पर दिखने को तैयार हैं। (आईएएनएस)