Home Gossip/News जब फैन करीना से बात करने को कर गया ऐसी हरकत!

जब फैन करीना से बात करने को कर गया ऐसी हरकत!

0
जब फैन करीना से बात करने को कर गया ऐसी हरकत!

मुम्‍बई। कानूनी के हाथ लंबे होते हैं। इस बात को मुम्‍बई पुलिस ने एक बार फिर सच कर दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का आईटी खाता हैक करने के मामले में स्‍थानीय पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जो अर्धसैनिक बल का जवान बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार इस आरोपी युवक द्वारा करीना कपूर का आयकर खाता पिछले साल हैक किया गया था। आरोपी ने स्‍वीकार किया कि उसने खाता केवल करीना कपूर का मोबाइल नंबर जानने के लिए किया था ताकि करीना कपूर से बात हो सके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकेसी पुलिस ने आरोपी युवक को एक अन्‍य राज्‍य से गिरफ्तार किया है और उसको मुम्‍बई लाया गया है।

इस युवक ने करीना कपूर का गलत आयकर रिटर्न भर दिया था। इसके बाद करीना कपूर के सीए ने संबंधित पुलिस स्‍टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई थी।