केबल ऑपरेटर के बाद अजय देवगन बनेंगे ब्‍लाइंड लिफ्ट ऑपरेटर

0
241

मुम्‍बई। जल्‍द ही अजय देवगन बड़े पर्दे पर दृष्‍टिहीन व्‍यक्‍ति का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

चर्चा है कि अजय देवगन को लेकर प्रियदर्शन फिल्‍म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्‍म में अजय देवगन एक ब्‍लाइंड लिफ्ट ऑपरेटर की भूमिका निभाएंगे।

दरअसल, फिल्‍मकार प्रियदर्शन ब्‍लॉकबस्‍टर मलयालम ओप्‍पम का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में हैं, जो एक अंधे व्‍यक्‍ति के आस पास घूमती है। इस किरदार के लिए प्रियदर्शन ने अजय देवगन से बात की है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अजय देवगन मलयालम दृश्‍यम की हिंदी रीमेक दृश्‍यम में काम कर चुके हैं, जो मोहन लाल की थी। और ओप्‍पम भी मोहन लाल की फिल्‍म है।

हालांकि, अगले साल 23 जनवरी को ऋतिक रोशन यामी गौतम के साथ काबिल नामक फिल्‍म में दृष्‍टिहीन युवक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।