फिल्म निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा अब ऑनलाइन सिनेमा शुरू करने जा रहे हैं। इस सिनेमा का नाम ‘RGVtalkies’ रखा जाएगा। इस ऑनलाइन थिएटर की पहली फिल्म ‘Single X’ होगी।
अपने ट्विटर खाते पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा पिछले कई दिनों से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी करने के साथ साथ फिल्म से जुड़े अन्य अपडेट भी देते रहते हैं।
I am soon launching an online theatre called RGVtalkies which will 1st release my debut short film called “Single X” pic.twitter.com/3JwNHjbEPU
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 8, 2016
7 फरवरी को राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर खाते पर घोषणा की कि वे RGVtalkies नामक ऑनलाइन थिएटर की शुरूआत करने जा रहे हैं। इसके जरिए वे अपनी पहली लघु फिल्म ‘Single X’ रिलीज करेंगे।
उनका ऑनलाइन थिएटर हर तरह की फिल्म को रिलीज करेगा। उन्होंने कुछ पोस्ट व्यंग के साथ लिखे हैं। हम खेल आधारित फिल्मों को रिलीज नहीं करेंगे, क्योंकि हम खेल से नफरत करते हैं। हम रोमांटिक कॉमेडी या सेक्स कॉमेडी फिल्में नहीं दिखाएंगे, क्योंकि मैं दोनों को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने आगे लिखा है कि वे अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर एवं समर्पित हैं।