6 मार्च से वापस आ रहे अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ का ट्रेलर ट्विटर पर सामने आया है। इस ट्रेलर में भी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉट सीन देती नजर आई हैं। इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा ने इस सीरियल के लिए हॉट सीन दिए हैं, जिनके वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हुए थे।
लगभग 30 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं, जैसे किसी हादसे का सामना करके आई हों। दरअसल, जब शो खत्म हुआ था तो प्रियंका चोपड़ा एक साजिश का शिकार हो गई थीं। ट्रेलर के साथ दिए कॉटेंट से पता चलता है कि शो का अगला हिस्सा प्रियंका चोपड़ा के जद्दोजहद पर आधारित होगा, जो सच को सामने लाने के लिए किया जाएगा।
The truth is just starting to unravel. #Quantico returns Sunday, March 6.https://t.co/hUMyGkGyTg
— Quantico ABC (@QuanticoTV) February 4, 2016
ध्यान रहे कि बॉलीवुड अभिनेत्री ने इस अमेरिकी टीवी शो में एफबीआई अधिकारी एलेक्स पेरिश की भूमिका निभाई है। शो के पहले हिस्से में बेहतरीन अभिनय करने के लिए उनको ‘पीपुल्स च्वॉइस अवार्ड’ मिल चुका है।