मुम्बई। फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी अपने मुन्ना भाई यानी कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका के लिए रणबीर कपूर का चुनाव किया गया है। यदि सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग सितंबर के आस पास शुरू हो सकती है।
संजय दत्त इस फिल्म में छोटा रोल अदा करते नजर आ सकते हैं। फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। राजकुमार हिरानी संजय दत्त के खास दोस्तों में से हैं।
इसके अलावा, राजकुमार हिरानी संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई सीरीज की अगली फिल्म भी बनाने की योजना बना रहे हैं। फिलहाल, रणबीर कपूर अपनी लंबे समय से अटकी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ पूरी करने की होड़ में हैं। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ भी हैं। दोनों के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं हैं।
IS/facebook.com/RanbirKapoor