‘कहानी 2’ की वजह से नहीं बल्‍कि इस वजह टली ‘वजह तुम हो’

0
277

मुंबई। फिल्मकार विशाल पंड्या ने बताया कि फिल्म ‘वजह तुम हो’ की रिलीज ‘कहानी 2’ से टकराव के कारण नहीं, बल्कि नोटबंदी के चलते 16 दिसंबर तक टाली गई है।

‘वजह तुम हो’ की टीम ने फिल्म को दो दिसंबर की बजाय 16 दिसंबर को रिलीज करने का सामूहिक निर्णय लिया।

wajah-tum-ho-009

विशाल पंड्या ने आईएएनएस से कहा, “फिल्म की रिलीज टालने का मुख्य कारण नोटबंदी है। छोटे शहरों में दर्शकों की बड़ी संख्या है, जहां नई मुद्रा की कमी है, इसलिए टीम ने यह फैसला किया।”

उन्होंने कहा कि दो दिसंबर को रिलीज हो रही ‘कहानी 2’ इसकी रिलीज टालने की वजह बिल्कुल नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमें काफी समय से पता था कि ‘कहानी 2’ हमारी फिल्म के साथ रिलीज होगी, अगर ऐसा होता तो हम इसे बहुत समय पहले ही टाल चुके होते।”

फिल्‍म ‘वजह तुम हो’ में शरमन जोशी, सना खान और गुरमीत चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस