समुद्र तट पर विवाह करेंगी ईवा लोंगोरिया

0
191

लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया और उनके मंगेतर जोस एंटोनियो बैस्टन ‘पेपे’ इस साप्ताहांत मेक्सिको में समुद्र तट पर विवाह बंधन में बंधेंगे।

वेबसाइट ‘राडार ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से पता चला है कि उनकी शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

Eva Longoria
हालांकि लोंगोरिया ने इस खबर का अभी खुलासा नहीं किया है, लेकिन वह ‘अपने सपनों के राजकुमार से आखिरकार शादी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।’

एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, “वह पूरे सप्ताह बेहद उत्साहित नजर आईं। उनके सभी करीबी लोगों को पेपे पसंद हैं और वे मानते हैं कि वह ईवा के लिए बिल्कुल सही हैं।”

लोगोंरिया ने मंगलवार को अपनी शादी का संकेत दिया था।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर यहां सजते-संवरते हुए अपनी एक वीडियो साझा की थी। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कान्स के बाद सौंदर्यवर्धन करा रही हूं।”

-आईएएनएस