भारतवंशी की किताब से प्रभावित ह्यू जैकमैन

0
306

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता ह्यू जैकमैन ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक सिद्धार्थ मुखर्जी की किताब ‘द जीन-एन इंटिमेट हिस्ट्री’ की बेहद प्रशंसा की है।

Hugh Jackman 001
उनका कहना है कि यह किताब ‘पढ़ने में बेहद शानदार’ है। मुखर्जी को 2014 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वह 2010 में आई अपनी किताब ‘द एंपरर ऑफ ऑल मेलोडीज : ए बायोग्राफी ऑफ कैंसर’ के लिए बेहद मशहूर हैं।

Hugh Jackman 002
जैकमैन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कार में बैठे हुए किताब पढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “द जीन पढ़ने में शानदार है।”

जैकमैन मार्वल सिनेमैटिक युनिवर्स फिल्म्स में काल्पनिक सुपरहीरो वूल्वरीन के किरदार के लिए मशहूर हैं।

–आईएएनएस