पद्मा लक्ष्‍मी ने खोले सलमान रुश्‍दी के राज

0
263

मुम्‍बई। लेखक सलमान रुश्‍दी को हर साल सांत्‍वना की जरूरत रहती थी, जब उनको साहित्‍य के लिए नॉबेल पुरस्‍कार नहीं मिलता और वैवाहिक जीवन असुरक्षता एवं ईर्ष्‍या के कारण बर्बाद हुआ, इस बात का खुलासा उनकी पूर्व पत्‍नी पद्मा लक्ष्‍मी ने अपनी आत्‍मकथा ‘लव, लॉस, एंड वॉट वी इट’ में किया।

भारतीय अमेरिकी मॉडल से लेखिका बनीं पद्मा लक्ष्‍मी ने इस बात का जिक्र भी किया है कि जब एक बार उन्‍होंने रुश्‍दी से किसी कारण यौन संबंध नहीं बनाने की इच्‍छा प्रकट की तो बदले में सुनना पड़ा कि तुमसे शादी करके गलत जगह इन्वेस्टमेंट कर दिया।

पद्मा लक्ष्‍मी के अनुसार, उनके पूर्व पति और लोकप्रिय लेखक रुश्दी को हर समय देखभाल, अच्छे खाने और यौन संबंधों की जरूरत रहती थी। यौन संबंधों को लेकर समलान रुश्‍दी का व्‍यवहार काफी असंवदेनशील था। पद्मा लक्ष्‍मी के अनुसार, यौन संबंध बनाते समय उनकी सेहत का जरा सा भी ध्‍यान नहीं रखा जाता था।

अमेरिका में 8 मार्च को रिलीज होने जा रही किताब में पद्मा लक्ष्‍मी ने खुलासों के अलावा भी बहुत कुछ संग्रहित किया है।

गौरतलब है कि पद्मा लक्ष्‍मी और सलमान रुश्‍दी का वैवाहिक जीवन लगभग तीन साल चला और वर्ष 2007 में दोनों एक दूसरे से कानूनी तौर पर तलाक लेकर अलग हो गए। किताब में इस बात का जिक्र भी विस्‍तारपूर्वक किया गया है। पद्मा लक्ष्‍मी सलमान रुश्‍दी की चौथी पत्‍नी थीं। रुश्‍दी से उम्र में काफी कम पद्मा लक्ष्‍मी सलमान रुश्‍दी से उस समय मिली, जब वे मॉडलिंग की दुनिया में हाथ पैर मार रही थी। दोनों की जान पहचान पहले दोस्‍ती में बदली, फिर वैवाहिक जीवन में और अंत हुआ तलाक में। (एफकेईटी) इनपुट द टेलीग्राफ, यूएस