न्यूयॉर्क। हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने अपनी अगली फिल्म कोलैटरल ब्यूटी के प्रीमियर मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी बेटी विलो स्मिथ के बारे में कहा, ‘विलो खुद को संभाल सकती है।’
गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर में विलो स्मिथ 16 साल की हुईं हैं। फिल्म प्रीमियर के दौरान जब अभिनेता से उनकी बेटी के साथ में एक सवाल किया गया तो अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ ने कहा, ‘जब मेरी 16 वर्षीय बेटी और गायिका विलो स्मिथ किसी के साथ डेटिंग करेगी तो वह खुद को संभाल सकती है।’
अभिनेता ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं क्योंकि जब वह अपने प्रेमी को घर लेकर आएगी तो उसे खुद पता होगा कि इसे कैसे संभालना है।’
विल स्मिथ ने अपनी बेटी के तेज तर्रार होने के लिए उसकी मां जैडा पिंकेट स्मिथ को जिम्मेदार मानते हैं, जिससे उन्हें एक 18 वर्षीय बेटा जैडन भी है।-आईएएनएस