US में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी Nani की ‘जेंटलमैन’

0
317

चेन्नई। नानी अभिनीत तेलुगू थ्रिलर फिल्म ‘जेंटलमैन’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को अमेरिका में रिकॉर्ड 127 स्क्रीन में रिलीज किया जाएगा। वहीं, अभिनेता नानी ने फिल्‍म को मिले यू प्रमाण पत्र पर भी खुशी जाहिर की है।

गात्री मीडिया के अनुसार, फिल्म के विदेशी वितरक के मुताबिक यह नानी के लिए अमेरिका की सबसे बड़ी रिलीज होगी।

Actor Nani 001
एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि अमेरिका के 127 स्क्रीन में रिलीज होने वाली फिल्म के लिए गुरुवार को एक विशेष प्रीमियर के आयोजन की योजना है।

नियमित शहरों में रिलीज के अलावा ‘जेंटलमैन’ को अमेरिका के टालाहासी, मारविले सहित कई छोटे शहरों में भी रिलीज किया जाएगा।

अमेरिका के अलावा फिल्म अफ्रीका, जर्मनी और मॉरिशस में भी रिलीज होगी। इंद्रागांती मोहन कृष्णा निर्देशित फिल्म में निवेथा थॉमस, सुरभी और श्रीनिवास अवासारला मुख्य भूमिका में हैं।

-आईएएनएस