मुंबई। ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘कर गई चुल’ जैसे गीतों के लिए पहचाने जाने वाले रैपर बादशाह से आगामी ‘डांस प्लस सीजन 2’ के दूसरे सत्र के लिए संपर्क किया गया है।
सूत्र के मुताबिक, शो के निर्माता बादशाह की लाइव परफार्मेस चाहते हैं, जहां प्रतियोगी उनके गीतों पर थिरक सकें।
प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “यह एपिसोड प्रतियोगियों के लिए हैरान कर देने वाला होगा, क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है।”
‘डांस प्लस सीजन 2’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा। इसमें धर्मेश येलांदे, शक्ति मोहन और पुनीत पाठक भी दिखाई देंगे।
फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘दीवानी मस्तानी’ नामक गीत की कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा सुपर जज के रूप में शो पर वापसी कर रहे हैं।
-आईएएनएस