मुम्बई। रियलिटी शो बिग बॉस 10 के शुरू होने से पहले बिग बॉस के मेहमानों को लेकर तरह तरह के अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन, 16 अक्टूबर 2016 की रात रियलिटी शो शुरू होते ही रहस्य खुल गया।
इस शो में प्रवेश करने वाली सिने हस्तियों में ये रिश्ता क्या कहलाता है के दो कलाकार भी शामिल हैं, जो धारावाहिक में पिता पुत्र की भूमिका में थे। जी हां, रोहन मेहरा और करण मेहरा। हालांकि, असल जीवन में टेलीविजन कलाकार करण मेहरा जालंधर और रोहन मेहरा अमृतसर के रहने वाले हैं।
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर राहुल देव, टीवी कलाकार गौरव चोपड़ा, आरजे बाणी जज, मॉडल लोपमुद्रा राउत, मोनिला आदि शामिल हैं।
सिने हस्तियों के अलावा कार्यक्रम में मनोज पंजाबी, अकांक्षा शर्मा, लक्ष्मी कुमारी शर्मा, निबिता कौल, मनवीर गुर्जर, नवीन प्रकाश, एस सदाचारी साईंबाबा इत्यादि भी होंगे।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।