बॉबी डर्लिंग ने रचाया विवाह

0
261

बॉबी डार्लिंग ने भोपाल के एक व्‍यवसायी के साथ वैवाहिक जीवन की शुरूआत कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार बॉबी डर्लिंग ने रमनीक शर्मा नामक एक व्‍यवसायी से विवाह किया।

सूत्रों का कहना है कि यह विवाह 11 फरवरी 2016 को परिजनों की सहमति से हुआ है। बताया जा रहा है कि रमनीक शर्मा बॉबी डर्लिंग से लगभग 15 वर्ष छोटे हैं। बॉबी ने अपना नाम बदलकर पाखी कर लिया है।

बॉबी डर्लिंग ने हमेशा एलजीबीटी समुदाय के लिए आवाज बुलंद की है। बिग बॉस में बतौर प्रतियोगी भाग ले चुकी बॉबी डर्लिंग ने हिन्‍दी फिल्‍मों में भी काम किया है।