‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से प्रेरित निकितिन का सिंहासन

0
257

मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘नागार्जुन-एक योद्धा’ में अभिनेता निकितिन धीर जिस सिंहासन पर विराजमान होते हैं, वो संभवत: लोकप्रिय अमेरिकी धारावाहिक ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से प्रेरित है।

धारावाहिक में निकितिन सांप ‘अस्तीका’ की भूमिका में हैं। उनके सिंहासन को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें सैकड़ों नकली सांपों को चिपकाया गया है।

 

nikitin dheer 002

‘नागार्जुन-एक योद्धा’ के निर्माता यश पटनायक ने एक बयान में कहा, “संदर्भ के साथ-साथ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी कुछ संदर्भ बिंदु भी लिए गए हैं। हमने मुख्य तत्व के रूप में सांपों को लिया है जबकि ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की कहानी का मुख्य हिस्सा चाकू है।”

‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के बारे में पूछने पर निकितिन ने कहा, “मैं इस श्रंखला का फैन नहीं हूं क्योंकि मैंने अभी तक इसे नहीं देखा।”

‘नागार्जुन-एक योद्धा’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर हो रहा है।

-आईएएनएस