मुम्बई। टेलीविजन अभिनेत्री सारा ख़ान के जीवन में प्रेमी का बने रहना मुश्किल लगता है। सुनने में आया है कि आज कल सारा ख़ान अपने नए प्रेमी ऋषभ टंडन से भी ब्रेकअप करने के मूड में हैं।
इससे पहले भी टेलीविजन अदाकारा दो बार ब्रेकअप कर चुकी हैं। एक अंग्रेजी वेसबाइट की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो अदाकारा ऋषभ टंडन से अलग हो चुकी हैं। इस बारे में सारा ने अपनी दोस्त से बात साझा की। हालांकि, मीडिया से इस बारे में कोई भी बात नहीं की।
गौरतलब है कि सारा ख़ान ने बिग बॉस सीजन 4 के दौरान अली मर्चेंट से शादी की थी, जो दो महीने तक भी टिक नहीं पाई। हालांकि, एक टेलीविजन शो के दौरान अली मर्चेंट ने इसको अपनी भूल और पब्लिसिटी स्टंट बताया था।
अली मर्चेंट से डिवोर्स लेने के बाद सारा ख़ान कथित तौर पर दिल्ली के बिजनसमैन पारस छाबड़ा के साथ प्रेम संबंध में थी, जो अप्रैल 2015 में खत्म हो गया।
हमारी तो कामना है कि सुसराल सिमर का की माया को मनपसंद जीवन साथी मिल जाए और बन जाए ससुराल सारा का। बाकी तो राम ही राखै।