लॉस एंजेलिस। एक महीना पहले ही हॉलीवुड अभिनेता इदरिस एल्बा अपनी प्रेमिका नईना गर्थ से अलग हुए हैं।
हालांकि, अलग होने के कारणों के बारे में इदरिस एल्बा ने कुछ खुलकर तो नहीं कहा। मगर, बातों बात में नईना गर्थ से अलग होने के कारणों के संबंध में संकेत जरूर दे गए।
गौरतलब है कि 43 वर्षीय अभिनेता और गर्थ का विस्टन नाम का 23 महीने का एक बेटा भी है। नईना गर्थ और इदरिस एल्बा के बीच ढाई साल तक रिश्ता रहा और फिर अचानक जुदा हो गए। हालांकि, अभिनेता इससे पहले दो शादी कर चुके हैं, जो बुरी तरह असफल रही हैं।
हालिया एक साक्षात्कार के दौरान ‘लूथर’ स्टार इदरिस एल्बा ने कहा कि उनके लिए फिल्म या टीवी शो की शूटिंग एक थैरेपी की तरह है।
एल्बा ने कहा, “थैरेपी खुद को स्वस्थ रखने का एक अच्छा तरीका है। मैं जब अभिनय नहीं कर रहा होता हूं, तो मेरी जिंदगी झंड हो जाती है।”
उन्होंने यह भी बताया कि अलग-अलग आयुवर्ग की महिलाओं की नजर में वह आकर्षक हैं, लेकिन उन्हें इसका अहसास 14 साल की उम्र में हुआ। (आईएएनएस)