एथलीट की भूमिका निभाएंगे केविन जेम्स !

0
230

Kevin James

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता केविन जेम्स से फुटबॉल खेल से जुड़ी फिल्म ’44’ में 44 वर्षीय एथलीट की भूमिका निभाने के लिए बातचीत चल रही है।

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में केविन एथलीट जॉय विलियम्स की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जो 2003 में अपने 21 वर्षीय बेटे के साथ लमबथ यूनिवर्सिटी की फुटबॉल टीम के लिए खेला चुका है।

फिल्म को ‘द ब्लाइंड साइड’ फिल्म की निर्माता कंपनी एल्कॉन एंटरटेनमेंट बना रही है। इसकी पटकथा क्रिस्टोफर पार्कर लिखेंगे, जो पूर्व में ‘हेवन इज फॉर रीयल’ फिल्म की पटकथा लिख चुके हैं। (आईएएनएस)