जब अवार्ड समारोह में डोनाल्‍ड ट्रंप पर जमकर बरसीं मेरिल स्‍ट्रीप

0
196

लॉस एंजेलिस। अपने शानदार अभिनय के कारण हॉलीवुड में अपना अहम स्‍थान रखने वाली मेरिल स्ट्रीप 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर बरसीं।

इस अवार्ड समारोह में अभिनेत्री मेरिल स्‍ट्रीप को हॉलीवुड में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘सेसिल बी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

स्ट्रीप ने कहा, ‘हॉलीवुड बाहरी लोगों से मिलकर बना हुआ है, यदि आप हम सभी को बाहर निकाल देंगे तो आपके पास फुटबाल और मार्शल आर्ट के अलावा और कुछ नहीं बचेगा जो आर्ट नहीं है।’

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘मैं खुद न्यूजर्सी में पली-बढ़ी हूं। इतना ही नहीं, सारा पॉलसन, सारा जेसिका पार्कर, एमी एडम्स, नतालिया पोर्टमैन, रूथ नेगा, वॉयला डेविस, देव पटेल और रेयान रेनॉल्डस सभी बाहरी हैं।’

मेरिल ने सवालिया लहजे में कहा, ‘हम लोग कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह बाहर से आए लोगों का समूह है। इनके जन्म प्रमाण पत्र कहां है?’

मेरिल स्ट्रीप ने एक रैली के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा एक विकलांग रिपोर्टर का सार्वजनिक तौर पर उड़ाए जाने पर भी उनकी आलोचना की। अभिनेत्री ने कहा, ‘तिरस्कार से तिरस्कार की भावना जन्म लेती है और हिंसा से हिंसा पनपती है।’ -आईएएनएस