‘अरदास’ का हिस्सा बनने पर खुश रैपर बादशाह

0
248

मुम्‍बई| रैपर और निर्माता आदित्य सिंह उर्फ बादशाह का कहना है कि वह पंजाबी फिल्म ‘अरदास’ का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं।

गिप्पी गरेवाल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अरदास’ समाज के उन महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित है, जिनके बारे में कम ही बात होती है।

बादशाह ने ट्वीट किया, “एक निर्माता के तौर पर मैं ‘अरदास’ का हिस्सा बनने पर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं। फिल्म के लिए अपना प्यार और शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया।”

सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘अरदास’ में अमी विर्क, गुरप्रीत गुग्गी, बी.एन. शर्मा, मेंडी टाखर, करमजीत अनमोल, राणा रणबीर और सरदार सोही हैं। (आईएएनएस)