उड़ता पंजाब का ‘इक कुड़ी’ गीत रिलीज

0
246

मुम्‍बई। पिछले दिनों उड़ता पंजाब फिल्‍म का पहला गीत चिट्टा वे रिलीज हुआ था, जो बिलकुल रॉक शैली का था, जिसमें शाहिद कपूर थिरकते हुए नजर आए।

ikk kudi

शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, दिलजीत दुसांझ और करीना कपूर ख़ान अभिनीत फिल्‍म उड़ता पंजाब का दूसरा गीत इक कुड़ी रिलीज हो चुका है, जिसको अभिनेता और पंजाब के मशहूर गायक दिलजीत दुसांझ ने गाया और अमित त्रिवेदी ने संगीतबद्ध किया है।

इस गीत स्‍वर्गीय शिव कुमार बटालवी ने लिखा है, जो पंजाब के सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय कवियों में शुमार थे। इक कुड़ी जिहदा नाम मुहब्‍बत है, शिव कुमार बटालवी का सबसे अधिक लोकप्रिय गीत है, जिसको इससे पहले महेंद्र कपूर भी गा चुके हैं।

दिलजीत और अमित त्रिवेदी की युगलबंदी ने इस गीत को एक बार फिर से जिंदा कर दिया। हालांकि, गीत पूरी तरह पंजाबी है, जिन कारण हिन्‍दी संगीत प्रेमियों को समझने में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है।

इस गीत में आलिया भट्ट नजर आ रही हैं, जो फिल्‍म में एक बिहारी लड़की की भूमिका अदा कर रही हैं।