Home Music/News कुबूल है गाने में मंजरी और हिमांश कोहली की जबरी केमिस्ट्री

कुबूल है गाने में मंजरी और हिमांश कोहली की जबरी केमिस्ट्री

0
कुबूल है गाने में मंजरी और हिमांश कोहली की जबरी केमिस्ट्री

मुम्‍बई। आगामी फिल्‍म जीना इसी का नाम है का नया गाना कुबूल है रिलीज हो चुका है, जो अभिनेत्री मंजरी फडनीस और हिमांश कोहली पर फिल्‍माया गया है।

इस गाने को देखकर आपको 1990 के दशक और 2000 के दशक के कुछ गाने याद आ जाएंगे, जो कॉलेज परिसर में फिल्‍माये गए हैं। लंबे समय बाद सिनेमा प्रेमी कुबूल है से अपने पुराने दिनों में खो सकते हैं।

मंजरी फडनीस और हिमांश कोहली की युगलबंदी काफी अच्‍छी लग रही है। अश किंग और शिल्‍पा राव की आवाज भी गाने के नेचर को शूट करती है। इस गाने की धुनें विशु मुखर्जी ने तैयार की हैं जबकि बोल आशीष पंडित के लिखे हैं।

केशव पनेरिया निर्देशित फिल्‍म जीना इसी का नाम है में मुख्‍य भूमिका में अरबाज खान और आशुतोष राणा नजर आएंगे।