मुंबई। धारावाहिक ‘फिर सुबह होगी’ और ‘छनछन’ में अपनी खास भूमिका से पहचाने जाने वाले अभिनेता अनुज सचदेवा धारावाहिक ‘स्वरागिनी’ से एक रॉकस्टार की भूमिका के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
उनका कहना है कि इस भूमिका के साथ उनका व्यक्तिगत जुड़ाव है। अनुज आखिरी बार धारावाहिक ‘इत्ती सी खुशी’ में नजर आए थे। वह ‘स्वरागिनी’ में साहिल सेन गुप्ता की भूमिका निभाएंगे।
अनुज ने एक बयान में कहा, “साहिल के किरदार से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है क्योंकि इस किरदार की तरह मैं भी एक संगीत प्रेमी हूं। इसी बात ने मुझे धारावाहिक का हिस्सा बनने के लिए प्रेरिता किया।”
‘सबकी लाडली बेबो’, ‘फिर सुबह होगी’ और ‘छनछन’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके अनुज छोटे पर्दे का लोकप्रिय चेहरा हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘लव शगुन’ में भी नजर आ चुके हैं।
उन्होंने कहा, “स्वरागिनी’ भारतीय टेलीविजन के बेहतरीन धारावाहिकों में से एक है। मुझे खुशी है कि मुझे इसमें शामिल होने का मौका मिला है।”
-आईएएनएस