मुंबई। अभिनेत्री अनुजा साठे स्टार प्लस के धारावाहिक ‘तमन्ना’ में एक शादी के दृश्य में दुल्हन बनी नजर आएंगी। अनुजा इस दृश्य को लेकर इतनी उत्साहित थीं कि उन्होंने इसके लिए अपने वैवाहिक आभूषण पहने हैं। धारावाहिक में वह धारा सोलंकी की भूमिका निभा रही हैं जो एक क्रिकेटर बनना चाहती है।
अनुजा ने दृश्य को प्रभावशाली ढंग से निभाने के लिए अभिनेत्री केतकी दवे से पारंपरिक गुजराती विवाह को लेकर टिप्स भी लिए।
अनुजा ने एक बयान में कहा, “मैं बेहद उत्सुक थी और शादी के दृश्य की तैयारी में मैं खुद भी शामिल हुई। मैं इसमें एक असली दुल्हन दिखना चाहती थी इसलिए मैंने इस दृश्य के लिए अपने आभूषण पहने जो मैंने अपनी शादी में पहने थे।”
अभिनेत्री की शादी पिछले साल हुई थी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘केतकी ने इस दृश्य में संस्कृतिक सम्पन्ना दिखाने में मदद की और उन्होंने इसमें सभी प्राथमिक रीति-रिवाज शामिल किए।’
धारावाहिक में अनुजा के अलावा किरण करमारकर, हर्ष छाया और विशाल गांधी भी हैं। (आईएएनएस)