मुंबई। अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के कारण इस बार का ‘मदर्स डे’ मां के साथ न मना पाने के कारण अभिनेता आशीष शर्मा ने अपनी मां के लिए एक खास कविता लिखी है, जिसमें मां के लिए उनके प्यार और भावनाओं का पता चलता है।
लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘सिया के राम’ में राम का किरदार निभा रहे आशीष ने लिखा, “‘मदर्स डे’ मेरे लिए हमेशा से खास है और मैंने हमेशा इसे अपनी मां के साथ मनाया है। इस साल मदर्स डे पर मैं काम में व्यस्त हूं। इसलिए मैंने उनके लिए यह खास कविता लिखी है। इस कविता में मां के प्रति मेरी सभी भावनाएं और प्यार भरा हुआ है।”
उन्होंने कहा, “एक बच्चे के रूप में मुझे याद है कि उन्होंने हमें संभालते हुए किस तरह पूरे घर को संभाला। मेरा जीवन उनकी देन है और यह छोटी-सी कविता उन्हें इतने सालों के लिए धन्यवाद देने का तरीका है।”
स्टार प्लस के शो की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही है।
इस साल, मदर्स डे आठ मई (रविवार) को मनाया जा रहा है।
-आईएएनएस