मुम्बई। योगेश पगारे द्वारा निर्देशित फिल्म एक था हीरो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
फिल्म एक था हीरो एक 11 वर्षीय बच्चे के संघर्ष की कहानी है, जो जीवन में साइकल हासिल करना चाहता है और उसके पीछे अपनी मनपसंद लड़की खूशबू को बिठाना चाहता है।
फिल्म एक था हीरो का ट्रेलर काफी सराहनीय और मर्मरस्पर्शी है। फिल्म में मुख्य कलाकार आयुष खेड़ेकर, अमिता पाठक सच्चर, अश्विनी कसलेकर, असरानी, दर्शन जरीवाला और शीला शर्मा हैं।
23 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म एक था हीरो का ट्रेलर वास्तव में काफी दिल मोह लेने वाला है।