देखा या नहीं? राज रीबूट का ट्रेलर

0
150

मुम्‍बई। लंडन 1920 के लेखक विक्रम भट्ट स्‍वयं लिखित और निर्देशित फिल्‍म राज रीबूट लेकर आ रहे हैं, जो राज सीरीज की फिल्‍म है। इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका इमरान हाशमी, गौरव अरोड़ा और कृति खरबंदा निभा रहे हैं।

लंडन 1920 की तरह राज रीबूट की कहानी की पृष्‍ठिभूमि भी विदेशी है। ट्रेलर देखने से त्रिकोणी प्रेम कहानी नजर आती है। यदि ट्रेलर को गहनता से समझने का प्रयास किया जाए तो इमरान हाशमी, गौरव अरोड़ा की पत्‍नी कृति खरबंदा से प्रेम करता है, और उसको पाना चाहता है।

हालांकि, यह समझना मुश्‍किल है कि इमरान हाशमी फिल्‍म में जिन्‍दा हैं या मृतक। यह बात तो 16 सितंबर को फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही सामने आएगी।

फिल्‍म का ट्रेलर डरावना बिल्‍कुल नहीं है। हालांकि, फिल्‍म देखते हुए परिस्थितियां अलग हो सकती हैं क्‍योंकि साधारण चलती कहानी में अचानक से कोई आए और आप डर जाएं तो अलग बात है।

चलते चलते बता दें कि विक्रम भट्ट की पिछली लिखत फिल्‍म लंडन 1920 दर्शकों को लुभावने में नाकामयाब रही थी। फिर भी विक्रम भट्ट हॉरर फिल्‍म 1921 जरीन ख़ान के साथ बनाने की घोषणा कर चुके हैं।

– Mr.Rai