Home TV/OTT वो अपना सा से जबरदस्‍त वापसी करेंगी दिशा परमार

वो अपना सा से जबरदस्‍त वापसी करेंगी दिशा परमार

0
वो अपना सा से जबरदस्‍त वापसी करेंगी दिशा परमार

मुम्‍बई। प्‍यार का दर्द है मीठा मीठा प्‍यारा प्‍यारा की पंखुड़ी दिशा परमार जल्‍द ही छोटे पर्दे पर जबरदस्‍त वापसी करने जा रही है। जी हां, दिशा परमार के नये धारावाहिक वो अपना सा की पहली झलक क्रिसमिस के मौके पर सामने आ चुकी है।

अभिनेत्री दिशा परमार इस धारावाहिक में दूसरी पत्‍नी का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। दिशा परमार के अलावा शो में रिधि डोगरा और सुदीप साहिर मुख्‍य भूमिका में हैं।

इस धारावाहिक की पहली झलक काफी बेहतरीन है, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि दिशा परमार जबरदस्‍त वापसी कर सकती हैं।

सूत्रों की मानें तो जल्‍द ही जीटीवी एचडी प्रसारित होने वाला वो अपना सा धारावाहिक करण जौहर निर्मित फिल्‍म वी आर फैमिली पर आधारित है, जो सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ने निर्देशित की थी।। जनवरी महीने में शुरू होने वाले इस धारावाहिक में दिशा परमार स्‍टेप मॉम की भूमिका में होंगी और शो का निर्माण सिद्धार्थ मल्‍होत्रा करने वाले हैं।