मुंबई। बांग्ला सिनेमा जगत के जाने-पहचाने फिल्मकार सृजित मुखर्जी ने अभिनेत्री त्रिधा चौधरी की सराहना की। उनका मानना है कि त्रिधा अभिनय के सफर में काफी दूर तक जाएंगी और मनोरंजन जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल करेंगी।
विभिन्न बांग्ला और तेलुगू फिल्मों में नजर आ चुकीं त्रिधा ने टेलीविजन शो ‘दहलीज’ के साथ छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की है।
सृजित मुखर्जी ने कहा, “मैंने फिल्म ‘मिशौर रहोस्यो’ में त्रिधा के साथ काम किया और वह काफी परिश्रमी हैं। वह मेहनती और हमेशा जानने को उत्सुक हैं और उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है।”
उन्होंने कहा, “अगर वह परियोजनाओं पर सही ढंग से चयन करना जारी रखती हैं और परिश्रम करती हैं तो वह बहुत आगे जाएंगी और मुझे यकीन है कि मनोरंजन जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल करेंगी।”
टेलीविजन में शुरुआत के बाद उन्हें काफी प्रशंसा मिली है। वह स्टार प्लस के एक धारावाहिक में स्वाधीनता का किरदार निभा रही हैं।
-आईएएनएस