जिंदगी चैनल पाकिस्तानी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा सकता है

0
202

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) द्वारा सभी पाकिस्तानी फिल्मी और टीवी कलाकारों को 24 घंटे के भीतर भारत नहीं छोड़ने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दिए जाने के मद्देनजर जी समूह का चैनल जिंदगी भारत में दिखाए जाने वाले पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर पाकिस्तान में बने शोज पर प्रतिबंध लगा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण का जिक्र करते हुए जी एवं एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने शनिवार को ट्वीट किया, “संयुक्त राष्ट्र में मियां शरीफ के दुर्भाग्यपूर्ण रुख को देखते हुए जी, जिंदगी पर दिखाए जाने वाले पाकिस्तानी कार्यक्रमों को रोकने पर विचार कर रहा है।”

zindagi-channel

एमएनएस ने शुक्रवार को चेतावनी देते हुए मीडिया को बताया कि 18 सितम्बर को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमलों में 18 जवानों के मारे जाने से पूरे भारत में पाकिस्तान विरोधी लहर है।

पार्टी ने यह भी चेतावनी दी कि वह आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ में पाकिस्तानी कलाकारों के होने की वजह से फिल्म को रिलीज होने नहीं देगी।

साल 2014 में शुरू हुए जिंदगी चैनल ने विभिन्न पाकिस्तानी शोज जैसे ‘जिंदगी गुलजार है’, ‘वक्त ने किया क्या हसीन सितम’, ‘ससुराल की गली मैं बुशरा’ और ‘जब वी वेड’ को दिखाकर जल्द ही लोकप्रियता हासिल कर लिया।

-आईएएनएस