मुम्बई। निर्देशक टॉनी डिसूजा निर्देशित और अभिनेता इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘अजहर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बालाजी मोशन पिक्चर्स की ओर से रिलीज किए गए 2:38 मिनट के ट्रेलर में पूर्व क्रिकेटर अहजरुद्दीन के सबसे महत्वपूर्ण पलों दिखाया गया है।
भारत के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों में शामिल मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में इमरान हाशमी फिट बैठ रहे हैं। ट्रेलर की शुरूआत अदालत से होती है, जहां पर लारा दत्ता की आवाज गूंज रही है, जो अजहर पर आरोप लगा रही हैं।
फिर ट्रेलर जैसे ही आगे बढ़ता है तो मीडिया अजहर को घेर लेता है। इमरान हाशमी अजहरुदीन के रूप में स्क्रीन पर चलते हैं, तो पीछे से नसीहत के रूप में आवाजें आती हैं। मूछों वाला अजहर, बिना मूछों पर अजहर, प्रेमी अजहर, पैसे वाला अजहर, करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का चेहता अजहर इस छोटे से ट्रेलर में देखने को मिलेगा।
कहीं कहीं ट्रेलर अजहर के दोषी होने की तरफ इशारा करता है तो कहीं कहीं अजहर को साफ क्लीन चिट देता है।
मगर, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित पटकथा अजहर के बारे में क्या भेद खोलती है, इसके लिए तो 13 मर्इ 2016 तक का इंतजार करना होगा।