‘द आश्रम’ को लेकर उत्सुक कल्पेन

0
244

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘द आश्रम’ बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में कल्पेन मोदी, राधिका आप्टे, मेलिया लियो को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा।

बेन रेखी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साम कीले और हीरा हिल्मार भी होंगे। अंग्रेजी भाषा वाली यह फिल्म हिमालय योगियों की रहस्यमय दुनिया पर आधारित है।

kal penn

मोंगा ने आईएएनएस को बताया, “भारत की कहानियों को वैश्विक दर्शकों को बताना हमेशा से ही रोमांचक रहा है। अंग्रेजी भाषा में बनाई जाने वाली यह फिल्म मेरा पहला कदम है। मैं प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।”

कल्पेन मोदी ने ट्वीट किया, “गुनीत मोंगा के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं।” कल्पेन मोदी हरॉल्ड एंड कुमार फिल्म सीरीज में कुमार पटेल की भूमिका के लिए चर्चित हैं। ‘द नेमसेक’ में भी उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था।

मनाली में गुरुवार से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अगले सप्ताह काल पेन इसकी शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन राधिका शुक्रवार को यहां पहुंचेंगी। (आईएएनएस)