मुम्बई। अभिनेता आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म मेरी प्यारी बिंदू का टीजर रिलीज हो चुका है, जो काफी शानदार है। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल 2017 को रिलीज होने की संभावना है।
इस टीजर में आयुष्मान खुराना फ्रंट सीट पर हैं जबकि परिणीति चोपड़ा बैक सीट पर हैं, अभिमान्यु रॉय के ख्यालों में या ऑडियो कैसेट में आवाज के रूप में।
टीजर का फिल्मांकन और संपादन काफी बेहतरीन है। इसकी पृष्ठभूमि में सदाबाहर गीत दिल अभी भरा नहीं बज रहा है और टाइपिंग मशीन पर उंगलियां चलाते हुए आयुष्मान खुराना अपनी प्यारी बिंदू के बारे में बता रहे हैं।
टीजर में अंत में आयुष्मान खुराना दौड़ रहे हैं और एक संवाद (प्यार करना बहुत लोग सीखाते हैं, पर अफसोस उस प्यार को भुलाते कैसे हैं, यह साला कोई नहीं सिखाता) बोलते हैं, जो बेहद खूबसूरत है।
मेरी प्यारी बिंदू का टीजर आपको उस दौर की याद दिलाएगा, जब ऑडियो कैसेट में मनपसंद गाने भरवाकर सुनने का एक अलग ही क्रेज होता था।
गौरतलब है कि गुरूवार को आयुष्मान खुराना ने अक्षय रॉय निर्देशित फिल्म मेरी प्यारी बिंदू का पोस्टर जारी किया था, जो भी काफी शानदार था।