मुंबई| अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी हुआ। इसमें अक्षय नौसेना के अधिकारी की भूमिका में हैं। तीन मिनट से कुछ लंबे ट्रेलर में अक्षय सफेद रंग की वर्दी में मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी जोड़ीदार इलियाना डिक्रूज काफी अलग अंदाज में दिखाई दीं।
इलियाना और अक्षय ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के ट्रेलर का लिंक साझा किया।
अक्षय ने कैप्शन में लिखा, “देशभक्त? देशद्रोही? हत्यारा? फैसले पर पहुंचने का दिन शुरू। ‘रुस्तम’ का ट्रेलर।”
‘रुस्तम’ नौसैन्य अधिकारी के.एम. नानावती के जीवन की असल घटना पर आधारित है। यह ‘बेबी’ (2015) के बाद निर्देशक नीरज पांडे और अक्षय की दोबारा साथ में फिल्म है। नीरज फिल्म के सह-निर्माता हैं।
‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज होगी।
–आईएएनएस