Home Trailer Talks Trailer Review! काबिल ट्रेलर 2 – ऋतिक रोशन, संवाद और उम्‍दा संपादन

Trailer Review! काबिल ट्रेलर 2 – ऋतिक रोशन, संवाद और उम्‍दा संपादन

0
Trailer Review! काबिल ट्रेलर 2 – ऋतिक रोशन, संवाद और उम्‍दा संपादन

मुम्‍बई। जैसे कि हम सब जानते हैं, अगले साल 25 जनवरी को काबिल की टक्‍कर रईस से है। ऐसे में रोशन परिवार किसी भी मामले में पिछड़ना नहीं चाहेगा।

जहां एक तरफ रईस का प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। वहीं, दूसरी तरफ रोशन परिवार ने भी काबिल के प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इस कड़ी में फिल्‍म काबिल का नया ट्रेलर रिलीज किया गया।

ट्रेलर की कहानी समुद्र के बीच खड़े ऋतिक रोशन से होती है। जहां पर ऋतिक रोशन किसी से काबिल बनने का वादा कर रहा है। उसके चेहरे पर कुछ निशान हैं। इसके बाद ट्रेलर में यामी गौतम की आवाज सुनाई देती है, जो ऋतिक रोशन को अपने बारे में बता रही है।

इस तरह कहानी आगे बढ़ती है। ट्रेलर का संवाद काफी उम्‍दा है। संवाद पर जोर दिया गया है। केंद्र में ऋतिक रोशन हैं। अमिताभ बच्‍चन की आवाज निकालने वाला दृश्‍य बेहद खूबसूरत है। उम्‍मीद है कि दर्शकों को काबिल का दूसरा ट्रेलर भी पसंद आएगा।

हालांकि, 19 दिसंबर को रिलीज हुए इस ट्रेलर को अब तक 4,134,581 बार देखा जा चुका है।